मलिहाबाद में बागवान ने 15 अगस्त के लिए विशेष मैंगो पेड़ तैयार किये
16 अगस्त 2024, मलिहाबाद: मलिहाबाद में बागवान ने 15 अगस्त के लिए विशेष मैंगो पेड़ तैयार किये – मलिहाबाद क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों के बलिदान से प्रेरित होकर बागवान जुबेर अहमद ने 15 अगस्त मैंगो पेड़ तैयार किये हैं। इन पेड़ों को तैयार करने का उद्देश्य देश की आजादी में जिन्होंने अपनी शहादत दी है अपना जो भी हैं मौजूद न्यौछावर किया है उन्हें याद करना है। यह वृक्ष युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।
जुबेर अहमद ने कहा कि 15 अगस्त के दिन शहीद स्मारक में कार्यक्रम के दौरान उन्हें 15 अगस्त का ये पेड़ तैयार की प्रेरणा मिली। यह पेड़ उन्होंने इसलिये बनाया जिससे आने वाली पीढ़ी स्वतंत्रता दिवस को प्रकृति के साथ याद करें। यह पेड़ भी आजादी के दिन को नमन करते हुए लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। इस आम की यह खासियत है कि यह 15 अगस्त के दिन से ही ये पकना शुरु हो जाता है। बाइट- जुबेर अहमद – बागवान एवं हमदर्द, नर्सरी मालिक
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: