राज्य कृषि समाचार (State News)

चना फसल के लिए 10 पंजीयन केंद्र निर्धारित

28 फ़रवरी 2025, बुरहानपुर: चना फसल के लिए 10 पंजीयन केंद्र निर्धारित – कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न उपार्जन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार रबी वर्ष 2024-25 में प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत जिले में 10 पंजीयन केंद्रों का निर्धारण किया गया है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उप संचालक श्री एम.एस देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, सेवा सहकारी समिति निम्बोला, तुकईथड़, दर्यापुर, सिरपुर, नावरा, सीवल, धुलकोट, फोफनार, एमार्गिद, और  लोनी  केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। जिसमें  समितियां  जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केंद्र, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र एवं एमपी किसान एप के माध्यम से निःशुल्क तथा सी.एस.सी. सेंटर, ग्राहक सेवा केन्द्र द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल पर 10 मार्च, 2025 तक सशुल्क चना फसल का पंजीयन होगा।

सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टा के किसानों के पंजीयन की सुविधा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्था पर उपलब्ध होगी। पंजीयन के लिये कृषक का नाम, समग्र आईडी नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर, बैंक का आई.एफ.एस.सी. कोड, मोबाइल नंबर भी देना होगे तथा आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक कराना होगा एवं वनग्राम के किसानों को वनाधिकार पट्टे की प्रति एवं सिकमी (बटाईदार) काश्तकार को सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति जमा करना होगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements