राज्य कृषि समाचार (State News)

भोपाल में एफपीओ मार्केट प्लेस कॉन्क्लेव संपन्न

08 अक्टूबर 2024, भोपाल: भोपाल में एफपीओ मार्केट प्लेस कॉन्क्लेव संपन्न – एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज भोपाल द्वारा एक  दिवसीय  एफपीओ  मार्केट प्लेस कॉन्क्लेव 2024 भोपाल में  संपन्न हुआ, जिसमें अतिथि के रूप में  वाईस  प्रेसिडेंट एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज श्री शुभेंदु दास, मीनाक्षी, श्री दिव्यांशु, नाबार्ड डीजीएम श्री अविनाश  सिवलकर, एसपीएमएसआरएलएम  श्री मनीष पंवार ,स्टेट बैंक ऑफ़  इंडिया फार्म  सेक्टर हेड रत्नावती, समोन्नति चीफ ह्यमून  रिसोर्स ऑफिसर साईं प्रसाद ,सीईओ मध्य भारत कंसोर्टियम कम्पनी  श्री योगेश द्विवेदी तथा फाउंडर डायरेक्टर आशा संस्था से  श्री आशीष मंडल सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न  जिलों से 150 से अधिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियों के सीईओ, बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर एवं अंशधारकों ने भाग  लिया। कार्यक्रम में  45 से ज़्यादा इनपुट और आउटपुट मार्केट प्लेयर्स के स्टाल, एग्रीटेक स्टार्टअप्स और एफपीसी  द्वारा कृषि से संबंधित नई तकनीक, एग्रीटेक स्टार्टअप्स और फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई ।  

कार्यक्रम के आरम्भ में श्री दास ने एक्सेस का संक्षिप्त परिचय देने के साथ कहा कि वालमार्ट उड़ान परियोजना के माध्यम से एक्सेस मध्य प्रदेश के 10 जिलों में एफपीओ  इको सिस्टम द्वारा अलग -अलग  फसलों  में क्लाइमेट रेसिलिएंट  कृषि के द्वारा टिकाऊ  उत्पादन तथा  एफपीओ द्वारा खरीदी तथा उत्पादन को संशोधित कर मूल्य संवर्धन करके छोटे और सीमांत किसानों  को सहयोग कर रही है।श्री सिवलकर ने एफपीओ को संगठित रूप से  कृषि की विभिन्न  परियोजनाओं का लाभ लेने तथा एफपीओ की अवधारणा को लम्बे समय तक और  टिकाऊ स्तर पर  पहुँचाने के लिए नाबार्ड भी बैंक लिंकेज के माध्यम से  उत्पादक  संगठनों और किसानों का  सामाजिक और आर्थिक स्तर को मजबूत बनाने में बहुत महत्वपूर्ण  भूमिका निभा  रहा है। श्री प्रसाद ने एफपीओ इको सिस्टम के ढांचे में सीओओ की भूमिका का परिचय  कराते हुए  एफपीओ के सभी महत्वपूर्ण घटक  जिसमें समुदाय विकास , अंशधारक  से लेकर बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर तक की समस्त  कार्यवाही की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अलग अलग  विषयों पर समूह चर्चा की गई , जिसमें एफपीसी में महिलाओं की भागीदारी  एवं नेतृत्व को बढ़ावा देने की आवश्यकता ,रणनीति , जलवायु अनुकूल  कृषि  को बढ़ावा लेने वाली  रणनीतियों में एफपीसी की भूमिका तथा एफपीसी के  बिजनेस को टिकाऊ बनाने में मूल्य संवर्धन  का  महत्व  शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

 कृषि के इनपुट प्लेयर जैसे देहात ,आउटपुट प्लेयर एनसीडीईएक्स और एग्रीटेक मार्केट प्लेयर्स निंजा कार्ट , एग्री नेक्स्ट आदि  कंपनियों द्वारा एफपीओ , किसानों की तकनीकी स्तर पर फसल खरीदी तथा आदान संबंधित खाद  बीज,  उर्वरक ,ऑटोमेट मिट्टी परीक्षण एवं सिंचाई तकनीक आदि नवाचारों के माध्यम से की जा रही सहायता की जानकारी दी गई।  अंत में, सभी एफपीसी को प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक्सेस भोपाल से श्री गौरव तिवारी , श्री सशेष सिंह , विनीता राय, श्री राजेश बैरागी, श्री चेतन शर्मा , श्री तपेंद्र  वर्मा एवं सभी इंटर्न व  एलआरपी  साथी उपस्थित थे। आभार स्टेटमैनेजर  चिंतन मेघवंशी ने व्यक्त किया ।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement