नीमच में जिला स्तरीय प्रोडक्ट कॉन्क्लेव संपन्न
02 दिसंबर 2024, नीमच: नीमच में जिला स्तरीय प्रोडक्ट कॉन्क्लेव संपन्न – प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) अन्तर्गत गत दिनों कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला-नीमच में जिला आधारित प्रोडक्ट कॉन्क्लेव (धनिया, अश्वगंधा, लहसुन , प्याज, संतरा आदि) आयोजित की गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उद्यानिकी विभाग के उप संचालक उद्यान श्री अतर सिंह कन्नौजी ने पीएम-एफएमई योजना जानकारी दी एवं युवाओं को पीएम-एफएमई योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने वर्तमान में संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.सी.पी.पचौरी ने धनिया, अश्वगंधा, लहसुन, प्याज, संतरा आदि उत्पादों में वृद्धि करने हेतु कृषक उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डा.पी.एस. नरूका ने कृषक, उद्यमियों को मार्केटिंग, ब्रांडिंग, कच्चे माल की बाजार में उपलब्धता के बारे में बताया।
डॉ.शिल्पी वर्मा ने खाद्य प्रसंस्करण हेतु आवश्यक रजिस्ट्रेशन प्रयुक्त मशीनरी एवं प्रसंस्करण में आने वाली समस्याओं के निराकरण के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई। डा.जे.पी.सिंह ने खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतु प्रेरित किया और मृदा परीक्षण, जैविक, प्राकृतिक खेती, फसल चक्र आदि के बारे में जानकारी दी। डा.श्याम सिंह सारंगदेवोत ने फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं बीमारियों का जैविक तकनीक से प्रबन्धन एवं उपचार के बारे में बताया।
एलडीएम श्री सत्येन्द्र शर्मा, ने बैंक ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई। जिला रिसोर्स पर्सन श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने पीएम-एफएमई योजना तहत डीपीआर तैयार करने एवं बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। श्री विदेश वसुनिया ने आभार व्यक्त किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: