राज्य कृषि समाचार (State News)

एफपीओ बाजार की मांग – विपणन ध्यान रखकर उत्पादन करें: श्रीमती पटले 

19 अप्रैल 2023, छिंदवाड़ा एफपीओ बाजार की मांग – विपणन ध्यान रखकर उत्पादन करें: श्रीमती पटले – भारत सरकार के देश में 10 हजार किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) गठन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में भी इस दिशा में सम्बंधित विभाग कार्य कर रहे हैं। नाबार्ड के तहत छिंदवाड़ा एवं सिवनी जिले के उत्पादक संगठनों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण छिंदवाड़ा में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने अपने संबोधन में एफपीओ को हर संभव मदद का आश्वासन दिया, साथ ही बाजार की मांग एवं विपणन को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की सलाह दी। प्रशिक्षण में पांढुर्ना, सौंसर, मोहखेड़, बिछुआ, चौरई, सिवनी एवं कुरई के सदस्यों ने भाग लिया।  इस दौरान कृषि विकास एवं ग्रामीण प्रशिक्षण संस्था बुलढाणा,नागेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट नागपुर के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह, नाबार्ड की डीडीएम श्रीमती श्वेता सिंह, श्री एच.एम.बी. मूर्ति नागपुर, श्री महेश धांडोले, श्री खुशराम पवार आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर:बांस को रोजगार का साधन बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन

Advertisements
Advertisement5
Advertisement