राज्य कृषि समाचार (State News)

पंजाब में नई कृषि नीति का ऐलान, किसानों की आमदनी बढ़ाने और फसल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा

09 सितम्बर 2024, चंडीगढ़: पंजाब में नई कृषि नीति का ऐलान, किसानों की आमदनी बढ़ाने और फसल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा – पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में राज्य के लिए एक नई कृषि नीति तैयार करने की मंजूरी दे दी है। इस कदम का उद्देश्य जहां एक ओर किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करना है, वहीं दूसरी ओर खाद्य उत्पादन में वृद्धि को भी प्रोत्साहित करना है।

मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में पारंपरिक खेती अब स्थिरता की ओर बढ़ रही है, ऐसे में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने और आने वाली पीढ़ियों के लिए भूजल बचाने के लिए एक ठोस कृषि नीति बनाना जरूरी है।

नई कृषि नीति सभी प्रमुख हितधारकों को शामिल कर तैयार की जाएगी, ताकि कृषि को एक लाभकारी व्यवसाय बनाया जा सके और किसानों की आमदनी में सुधार हो सके।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements