राज्य कृषि समाचार (State News)

मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी की पांचवीं वार्षिक आम सभा संपन्न  

30 अगस्त 2025, मंदसौर: मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी की पांचवीं वार्षिक आम सभा संपन्न – भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘10000 एफपीओ परीयोजना’ के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित एवं सीबीबीओ संस्था मध्यभारत कंसोर्सियम  ऑफ़  फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा प्रवर्तित  मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी लि की  पांचवीं  वार्षिक साधारण सभा गौशाला  प्रांगण दलोदा  में आज  कलेक्टर  श्रीमती  अदिति गर्ग के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई |   इस वार्षिक साधारण सभा में संस्था के 750 अंशधारक किसानों में से 463 सदस्यों के उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिसमें महिला किसान अंशधारकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इसके अलावा कई कंपनियों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष श्री समरथ धाकड़ द्वारा कोरम पूर्ति की घोषणा के बाद सभा प्रारंभ हुई एवं उनके द्वारा गत वर्ष किये गए व्यवसाय और आगामी कार्ययोजना के बारे में अंशधारक  किसानों  को बताया गया l  संस्था के कार्यकारी अधिकारी श्री राकेश पाटीदार ने वित्तीय लेखा की जानकारी एवं आगामी वित्तीय वर्ष की कार्य योजना एवं बजट की रूपरेखा प्रस्तुतिकरण के बाद, आवश्यक प्रस्तावों  का अनुमोदन  अंशधारकों   द्वारा कराया गया ।  सीबीबीओ संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक श्री संजय पंड्या द्वारा एफपीओ को दी जा रही वित्तीय, तकनीकी  और विपणन में किये जा रहे सहयोग   तथा स्थायी एवं जलवायुपरक खेती की विस्तृत जानकारी दी गई  l कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर के प्रमुख वैज्ञानिक श्री जी एस चुण्डावत ने नवीन कृषि  तकनीकी  के बारे में उपस्थित कृषक सदस्यों को विस्तृत जानकारी दीl नाबार्ड के डीडीएम श्री योगेन्द्र सैनी ने नाबार्ड द्वारा दिए जा रहे सहयोग और आने वाली  योजनाओं  के बारे में बताया ।

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर श्रीमती  गर्ग ने संस्था द्वारा किये जा रहे  कार्यों  को धैर्यपूर्वक  सुना और  विशेष रूप से  संस्था द्वारा किये जा रहे नवाचार पराली प्रबंधन की  प्रशंसा  की। उन्होंने  कृषकों  को प्राकृतिक एवं आर्गेनिक खेती को अपनाने पर विशेष जोर दिया एवं इस हेतु प्रशासन की ओर  से समुचित सहयोग के लिए कृषि व अन्य  संबंधित  विभाग के  अधिकारियों  को  निर्देशित  किया । इसके साथ ही  कलेक्टर  द्वारा संस्था में सबसे अधिक व्यवसाय करने वाले कृषकों को  बोनस का वितरण किया, जिसमें  सर्व श्री शाहरुख मंसूरी, कन्हैयालाल  राठौर , दिनेश धाकड़ एवं  मधुसूदन धाकड़ प्रमुख थे।

इस आयोजन में मल्टीप्लेक्स के चीफ मार्केटिंग मैनेजर श्री नागेन्द्र कुमार शुक्ला, कृषि टेक प्रा लि के श्री प्रकाश कुमावत, नागार्जुना के श्री आकाश परमार, हिमालया वेलनेस कम्पनी के श्री सुनील पोरवाल एवं  इफको  से श्री आदित्य पाटीदार तथा  संस्था के संचालकगण, श्री बद्रीलाल पाटीदार, श्री बालमुकुंद पाटीदार, श्री अशोक पाटीदार, श्री मदन मालवीय, श्रीमती शिवकन्या पाटीदार एवं सदस्य किसान उपस्थित रहे ।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement