राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी की चतुर्थ वार्षिक आम सभा संपन्न

14 अगस्त 2024, (अनिल सुराना, दलौदा): मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी की चतुर्थ वार्षिक आम सभा संपन्न – भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘10000 एफपीओ  परियोजना’ के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित एवं सीबीबीओ संस्था मध्यभारत कंसोर्सियम ऑफ़ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा प्रवर्तित मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी लि की चतुर्थ वार्षिक साधारण सभा गत दिनों दलोदा में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। इस वार्षिक साधारण सभा में संस्था के 504 अंशधारक किसानों में से 475 सदस्यों के उत्साह पूर्वक भाग लिया। मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन 21 अगस्त 2021 को दलोदा के आसपास के किसानों  द्वारा कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए किया गया था। संस्था के वर्तमान में 504 सदस्य हैं।  

संस्था के अध्यक्ष श्री समरथ धाकड़ द्वारा गत वर्ष  किए  गए व्यवसाय और आगामी कार्ययोजना के बारे में अंशधारक किसानों को जानकारी दी गई। संस्था के कार्यकारी अधिकारी श्री राकेश पाटीदार ने वित्तीय लेखा, आगामी वित्तीय वर्ष की कार्य योजना एवं बजट की रूपरेखा प्रस्तुतिकरण के बाद, आवश्यक  प्रस्तावों  का अनुमोदन  अंशधारकों द्वारा कराया गया I सीबीबीओ संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक श्री संजय पंड्या द्वारा एफ पीओ को दी जा रही वित्तीय तकनीक  और विपणन में किये जा रहे सहयोग के बारे में बताया  l कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर के प्रमुख वैज्ञानिक श्री जी एस चुण्डावत ने नवीन कृषि तकनीक के बारे में उपस्थित कृषक सदस्यों को अवगत कराया गया  l नाबार्ड के डीडी एम श्री योगेन्द्र सैनी ने नाबार्ड द्वारा दिए जा रहे सहयोग और आने वाली योजनाओं  के बारे में तथा इफको  के श्री संजय महाजन ने नैनो यूरिया, ड्रोन के माध्यम से कृषि रसायनों के उपयोग व अन्य किसान  हितैषी उत्पादों के बारे में जानकारी दी l श्री गुर्जर द्वारा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा  की एवं भारत सरकार द्वारा किसान उत्पादक संगठनों को  दिए जा रहे वित्तीय  सहयोग एवं  एफपीओ  के माध्यम से कृषि को लाभ का धंधा बनाने में भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया l

इस आम सभा में संस्था के संचालकगण श्री पुष्कर धाकड़, श्री बद्रीलाल पाटीदार, श्री बालमुकुंद पाटीदार, श्री अशोक पाटीदार एवं सदस्य श्री प्रभुलाल धनोरा, श्री रामनिवास राठौर, श्री मांगीलाल पाटीदार, श्री जगदीश पाटीदार, श्री गिरधारी लाल पाटीदार, श्री सुनील कुमावत, श्री नरेंद्र पाटीदार, श्री कैलाश धाकड़ एवं अन्य अंशधारक  सदस्यों के अलावा सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री रामेश्वर पाटीदार एवं इफको के श्री मोहित जैन, श्री आदित्य पाटीदार, मल्टीप्लेक्स से श्री कांतिलाल परमार एवं श्यामदास रामावत, कृषिटेक के श्री प्रकाश कुमावत एवं कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राकेश पाटीदार एवं सहयोग लेखापाल श्री दिलीप पाटीदार  ने किया। आभार प्रदर्शन श्री पुष्कर धाकड़ ने किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements