राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में अतिवृष्टि से हुए खराब फसल के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा

21 सितम्बर 2022, जयपुर: राजस्थान में अतिवृष्टि से हुए खराब फसल के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा – मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के 61 गांवों में बाढ़ से हुए फसल खराबे के लिए किसानों को मुआवजा देने के लिए 13 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय से क्षेत्र के लगभग 35,212 किसान लाभान्वित होंगे।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मानसून में सामान्य से दोगुनी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों मंे किसानों को फसल खराबे का सामना करना पड़ा है। सीकर जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की गिरदावरी कराकर 61 गांवों को मुख्यमंत्री द्वारा अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इन गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल का नुकसान झेलने वाले किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें राहत प्रदान की जा सके।

महत्वपूर्ण खबर: मंदसौर मंडी में सोयाबीन आवक बढ़ी; भाव पिछले साल की तुलना में कम लेकिन एमएसपी से अधिक

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements