राज्य कृषि समाचार (State News)

ऑनलाइन पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे किसान- उप संचालक कृषि श्योपुर

06 जून 2024, श्योपुरकलां: ऑनलाइन पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे किसान- उप संचालक कृषि श्योपुर – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा।

उप संचालक कृषि श्री पी गुजरे ने बताया कि नये  निर्देशों के तहत हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन एवं सुरक्षा न्यूट्रिसीरिल (प्रदर्शन, बीज वितरण, माईक्रोन्यूट्रियेंट-एसएसपी, जैव उर्वरक, कीटनाशक, बीसी साइट), एनएमईओ तिलहन (प्रदर्शन, बीज वितरण, माइक्रो न्यूट्रिएंट- एसएसपी, जैव उर्वरक, कीटनाशक, बीसीसाइट), पीकेव्हीवाय योजना आदि में लाभ लेने के लिए एमपी किसान एप या  https://kisan.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं ।

Advertisement
Advertisement

कृषि विभाग में संचालित हितग्राही मूलक योजना का पंजीयन पोर्टल, मोबाइल द्वारा मोबाइल एप पर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने-अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा अपने क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते  हैं ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement