राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ आयोजित

05 नवम्बर 2022, इंदौर: सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ आयोजित – उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा इस वर्ष दी गई “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” की थीम पर भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर में 31 अक्टूबर से 06 नवंबर के बीच “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” मनाया गया । इस दौरान संस्थान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमे संस्थान के समस्त वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा भाग लिया गया । उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह ‘का आयोजन किया जाता है ।

प्रथम दिन शपथ ग्रहण समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ के.एच. सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई । निबंध लेखन, वाकेथोन, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंतिम दिन संवेदीकरण कार्यशाला में संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री सौरभ मीणा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों के बारे में उपयुक्त जानकारी उचित अधिकारियों के संज्ञान में लाई जानी चाहिए तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ हम सबको अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए । संस्थान के सतर्कता अधिकारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ संजय गुप्ता द्वारा शासकीय कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए विभिन्न पद्धतियों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही उन्होंने कहा, सरकारी वित्त जनता द्वारा की जा रही मेहनत का फल है अर्थात किसी भी कार्य के लिए प्रस्तुत राशि का आवश्यकता के अनुसार उचित इस्तेमाल करना हमारा दायित्व है । कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

महत्वपूर्ण खबर: खाद की कालाबाजारी करने वाले पर तत्काल कार्यवाही करें : कलेक्टर

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *