सीएम ने कलेक्टरों से पूछा- ओलावृष्टि से किसानों को कितना नुकसान हुआ है
03 मार्च 2025, भोपाल: सीएम ने कलेक्टरों से पूछा- ओलावृष्टि से किसानों को कितना नुकसान हुआ है – राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने विभिन्न जिलों के कलेक्टरों से यह पूछा है कि उनके क्षेत्र में किसानों की फसलों को कितना नुकसान हुआ है। यह भी कहा गया है कि जो नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जाकर रिपोर्ट दी जाए। दरअसल बीते कुछ दिनों पहले राजस्थान में भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई थी और इस कारण किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। बता दें कि राजस्थान के साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी बारिश और ओलावृष्टि हुई थी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिला कलेक्टरों से ओलावृष्टि पर वार्ता की। उन्होंने कलेक्टर्स से विगत दिनों कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि एवं इससे हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी माँगी।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव को निर्देश दिए कि ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में फसल खराबे का आकलन करने के लिए शीघ्र गिरदावरी करवाई जाए। मुख्यमंत्री ने सीकर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, एवं खैरथल-तिजारा के जिला कलेक्टर को निर्देशित किया कि गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट शीघ्र भेजें। उन्होंने 7डी रिपोर्ट को भी 5 मार्च तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के फंड से तुरंत मुआवजा दिया जा सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: