राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान नैनो डीएपी से बीज उपचार करें- उप संचालक कृषि सीधी

25 जून 2024, सीधी: किसान नैनो डीएपी से बीज उपचार करें- उप संचालक कृषि सीधी – खरीफ फसलों की बुवाई की तैयारी में जुटे सभी  किसानों  से उप संचालक कृषि सीधी द्वारा अपील की गई है कि इस बार अपनी फसलों में नैनो डीएपी तरल का प्रयोग अवश्य करें। इसका प्रयोग बीज शोधन  और छिड़काव दोनों रूप में किया जाता है।

उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि नैनो डीएपी से बीज उपचार करने एवं फसलों पर छिड़काव करने से विभिन्न लाभ प्राप्त होता है। बीज अंकुरण के तुरंत बाद पौधे को पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जो परंपरागत डीएपी से समय पर नहीं मिल पाती। नैनो डीएपी के उपयोग से पौधे को तुरंत पोषक तत्व मिलते हैं जिससे जड़ और पौधे की वृद्धि तेजी से होती है। पौधे में जड़ों की संख्या बढ़ती है। नमी की कमी होने पर पौधे की सूखा सहन करने की क्षमता बढ़ती है। पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। नैनो डीएपी पर्यावरण और मिट्टी को कोई हानि नहीं पहुंचाता। यह परंपरागत डीएपी से सस्ता पड़ता है, परिवहन में आसान है और बीज उपचार और छिड़काव दोनों विधियों में उपयोगी है।

उपयोग की विधि – बीज उपचार-नैनो डीएपी तरल का बीज उपचार 5 मि.ली. प्रति किलो ग्राम की दर से करें एवं उपचारित बीजों को 20-30 मिनट तक छांव में सुखाने के उपरान्त ही बुवाई करें। जड़/कंद/सेटउपचार- नैनो डीएपी तरल का जड़/कंद/सेटउपचार 5 मि.ली. प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर जड़/कंद/सेट को 20 से 30 मिनट तक घोल में डुबोये रखे फिर छांव में सुखाने के उपरान्त रोपाई/बुवाई करें। पर्णीय छिड़काव- नैनो डीएपी तरल 4 मि.ली. प्रति लीटर साफ पानी की दर से घोल बनाकर फसलों की वानस्पतिक अवस्था (कल्ले/शाखा बनते समय) या फूल निकलने से पहले वाली अवस्था पर छिड़काव करें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements