राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को शून्य प्रतिशत योजना का मिले लाभ

21 फ़रवरी 2025, खरगोन: किसानों को शून्य प्रतिशत योजना का मिले लाभ – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन प्रधान कार्यालय सभाकक्ष में शाखा प्रबंधकों की मासिक समीक्षा बैठक में अल्पकालीन  फसल ऋण की वसूली के संबंध में वन-टू-वन चर्चा की गई। इस दौरान कृषि ऋणों की वसूली कम होने से अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रबंध संचालक पीएस धनवाल द्वारा शाखा प्रबंधकों को लक्ष्य अनुरूप वसूली करने के लिए निर्देशित किया गया।

प्रबंधक संचालक द्वारा हिदायत देते हुए सख्त निर्देश दिये कि कालातीत ऋणों की अधिकाधिक वसूली की जाए। ताकि जो किसान कालातीत ऋण उनकी ओर बकाया होने के कारण शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण प्रदाय योजना से वंचित रह गये है, उन्हें  मुख्यधारा में लाकर मध्य प्रदेश शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण प्रदाय योजना का लाभ दिलाया जा सके।  

उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, खरगोन में कुल 04 लाख 36 हजार किसान है। जिनको वर्ष में म.प्र. शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज योजना अंतर्गत राशि 03 हजार 800 करोड़ से अधिक का अल्पकालीन ऋण वितरण किया जाता है। किन्तु 42,922 कालातीत किसान ऐसे है, जिनकी ओर राशि 689.77 करोड़ कालातीत ऋण बकाया होने के कारण शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध नहीं कराया जा पा रहा है। प्रबंध संचालक द्वारा ऐसे किसानों को समझाइश देते हुए ऋणों की वसूली करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो किसान जानबूझकर उनकी ओर बकाया कालातीत ऋण जमा नहीं कर रहे है, उनसे म.प्र. सहकारी अधिनियम 1960 की धाराओं के अंतर्गत विधिक रूप से वसूली की जाए। बैठक में बैंक प्रबंधक श्री राजेन्द्र आचार्य, श्री अनिल  कानूनगो , श्रीमती संध्या रोकडे, श्री ललित भावसार उपस्थित  थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements