सोहावल में राज्य मंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी आयोजित
30 अक्टूबर 2024, सतना: सोहावल में राज्य मंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी आयोजित – नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की अध्यक्षता में विकासखंड सोहावल में कृषक समूह को वैज्ञानिकों द्वारा कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान कृषकों को मिट्टी परीक्षण के महत्व एवं नरवाई न जलाने के लाभ, हैप्पीसीडर/सुपरसीडर से सीधे बोनी की सलाह दी गई।
इसके अलावा विभागीय योजनान्तर्गत रबी बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन योजनान्तर्गत आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में मिनीकिट मसूर बीज (8 किग्रा. प्रति किट) 312 कृषकों, टर्फा/क्लस्टर मसूर बीज 25 कृषकों एवं टर्फा/क्लस्टर चना बीज 74 कृषकों को वितरित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री राजेश रावत, जनपद पंचायत सोहावल उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह, सभापति कृषि स्थाई समिति श्री रामसिंह, जनपद सदस्य श्री रावेन्द्र सिंहएवं अन्य जनपद सदस्य तथा कृषक, गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: