राज्य कृषि समाचार (State News)

देवास जिले के किसान 5 जून तक इन केंद्रों पर कराएं मूंग फसल का पंजीयन

27 मई 2024, देवास: देवास जिले के किसान 5 जून तक इन केंद्रों पर कराएं मूंग फसल का पंजीयन – देवास के उप संचालक कृषि श्री आरपी कनेरिया ने बताया कि जिले के कृषक गण गेहूं के ई-उपार्जन पोर्टल पर ही रबी वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) के लिए मूंग फसल का पंजीयन 5  जून तक करा सकते है। कृषकगण पंजीयन के लिए भूमि की खसरा बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आवश्यक सहपत्र लेकर  जाएं । जिले के सहकारी केंद्रों के अतिरिक्त किसान  एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लाेक सेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी करा सकते हैं।

देवास जिले के पंजीयन केंद्र  –   जिले में  मूंग के पंजीयन के लिए तहसील कन्नौद में विपणन सेवा सहकारी संस्था कन्नौद, वृहताकार सेवा सहकारी संस्था कन्नौद, सेवा सहकारी संस्था ननासा, पानीगांव, वृहताकार सेवा सहकारी संस्था लोहार्दा, सेवा सहकारी संस्था डाबरी, सतवास तहसील में सेवा सहकारी संस्था बांई जगवाड़ा (निमासा), नामनपुर, कांटाफोड़, तहसील बागली में सेवा सहकारी संस्था बागली, तहसील उदयनगर में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पुंजापुरा एवं तहसील खातेगांव में सेवा सहकारी संस्था खातेगांव, इकलेरा, संदलपुर, नेमावर, सोमगांव, जियागांव, पीपल्या नानकर और  मुरझाल समिति  को केंद्र बनाया गया है , जहां किसान पंजीयन करा सकते हैं।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements