देश में खरीफ फसलों की बुवाई 315 लाख हेक्टेयर पार
देश में खरीफ फसलों की बुवाई 315 लाख हेक्टेयर पार
29 जून 2020, नई दिल्ली। देश में खरीफ फसलों की बुवाई 315 लाख हेक्टेयर पार – देश में भरपूर बारिश ने किसानों का उत्साह बड़ा दिया है। खरीफ 2020 में फसलों की बोवाई जोरों पर है। और पिछले वर्ष की इसी समयावधि की तुलना में आगे भी है। देश में 01 जून से लेकर 25 जून के दौरान, 155.2 मिमी बारिश हुई है।
कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 जून तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक 315.63 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में केवल 154.53 लाख हेक्टेयर में हुई थी। अभी तक धान की बुवाई लगभग 37.71 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो गयी जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 27.93 लाख हेक्टेयर था।
दलहन अभी तक 19.40 लाख हेक्टेयर में लगाई गयी है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 6.03 लाख हेक्टेयर था। मोटे अनाज लगभग 47.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोया गया जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 24.48 लाख हेक्टेयर था।
तिलहन के लिए लगभग 83.31 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज हुआ जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 13.32 लाख हेक्टेयर था। गन्ने में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं है। लगभग 49.69 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगाया गया जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 49.03 लाख हेक्टेयर था। कपास की बुवाई ने भी उल्लेखनीय गति पकड़ी है। अब तक लगभग 71.69 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज हुआ है, जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 27.08 लाख हेक्टेयर था।