मध्यप्रदेश: ग्वालियर की आधुनिक गौशाला से प्रेरणा लेंगे अन्य नगर- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
02 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: ग्वालियर की आधुनिक गौशाला से प्रेरणा लेंगे अन्य नगर- मुख्यमंत्री डॉ. यादव – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला में शुरू होने वाला बॉयो सीएनजी प्लांट देश के लिए एक महत्वपूर्ण प्रेरणा स्रोत बनेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जो 100 टन गोबर से प्रतिदिन 3 टन सीएनजी और 20 टन जैविक खाद का उत्पादन करेगा।
डॉ. यादव ने कहा कि अन्य नगरों में भी इस मॉडल को अपनाकर सीएनजी और जैविक खाद उत्पादन के संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे गौवंश से प्राप्त गोबर का अधिकतम उपयोग किया जा सके। यह कदम प्रदेश को स्वच्छ और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “सेवा ही स्वच्छता” अभियान के तहत कई सार्थक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक और जन-प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके तहत 8 हजार स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जिनमें 2 लाख से अधिक सफाई कर्मियों और उनके परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।
डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के तहत 685 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण की भी जानकारी दी, जिसे प्रधानमंत्री वर्चुअली संपन्न करेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: