क्या बिहार के किसान प्याज का स्टोरेज करना चाहते है, तो ये योजना आपके लिए है
10 फ़रवरी 2025, भोपाल: क्या बिहार के किसान प्याज का स्टोरेज करना चाहते है, तो ये योजना आपके लिए है – बिहार के उन किसानों के लिए राज्य सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है जो प्याज का उत्पादन करते है और प्याज का स्टोरेज करना चाहते है. ऐसे किसानों के लिए सरकार ने प्याज भंडारण योजना को शुरू किया है ताकि प्याज उत्पादक किसान प्याज का स्टोरेज कर सके. अभी तक यह होता रहा है कि जो किसान प्याज का स्टोरेज करना चाहते थे उन्हें अन्य स्टोरेज की तलाश करना पडती थी लेकिन अब बिहार के प्याज उत्पादक किसान स्वयं का भी प्याज स्टोरेज खोल सकते है. वह भी सरकार की मदद से.
योजना के तहत राज्य सरकार 75 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है. जिसके माध्यम से किसान न केवल प्याज को स्टोर कर पाएंगे बल्कि प्याज की सप्लाई में भी मदद होगी. यह योजना राज्य के सभी किसानों के लिए है. साल में ऐसा कई बार होता है जब भारत के कई राज्यों में प्याज के दाम बढ़ने के कारण लोग परेशान होते हैं. इसके लिए होर्डिंग, सप्लाई में रूकावट समेत अन्य कई कारण भी होते हैं. केंद्र के साथ ही कई राज्यों की सरकारें भी जरूरी सब्जियों के दाम को कम करने के लिए कई कदम उठाते हैं. ऐसे ही बिहार सरकार ने भी किसानों के लिए प्याज स्टोरेज योजना की शुरुआत की है. बिहार के किसानों को प्याज स्टोरेज खोलने के लिए राज्य सरकार के द्वारा 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. राज्य सरकार के द्वारा किसानों को प्याज के स्टोरेज हाउस खोलने के लिए अधिकतम 4.5 लाख रुपये की मदद की जाएगी. किसानों को प्याज के स्टोरेज का निर्माण करने के लिए केवल 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा. बाकी बचे हुए पैसे राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: