राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रदर्शनी में किसान इरिगेशन का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

19 जनवरी 2023,  रायपुर । छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रदर्शनी में किसान इरिगेशन का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र – विगत दिनों रायपुर में गांधी उद्यान गार्डन में आयोजित पुष्प, फल, सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें किसान इरिगेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. द्वारा स्टॉल लगाया गया, जो लोगों के लिए आकर्षक का केन्द्र बना। कंपनी के ब्रांच मैनेजर श्री प्रशांत सरवैया ने लोगों को बताया कि यह एक किसान ब्रांड कंपनी है, जो किसान भाइयों के लिए ड्रिप, स्प्रिंकलर, पीवीसी पाइप, कॉलम पाइप, सबमर्सिबल पम्प, ड्रिप इरिगेशन के सभी उत्पाद उपलब्ध कराती है। इस कंपनी को प्लास्टिक इंडस्ट्रीज में 42 वर्षों से ज्यादा का अच्छा खासा अनुभव है। इस प्रदर्शनी में कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर श्री राजेश बारीक व श्री संजय श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने लोगों को कंपनी के अन्य उत्पादों के बारे में भी जानकारी दी।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement