कोंकण क्षेत्र में आम उत्पादकों की सहायता हेतु महाराष्ट्र राज्य आम उत्पादक संघ द्वारा आयोजित कृषि सम्मेलन एवं प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर रहा आकर्षण का केंद्र
02 जून 2025, मुंबई: कोंकण क्षेत्र में आम उत्पादकों की सहायता हेतु महाराष्ट्र राज्य आम उत्पादक संघ द्वारा आयोजित कृषि सम्मेलन एवं प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर रहा आकर्षण का केंद्र – पिछले 5–6 वर्षों की तरह इस वर्ष भी कोंकण क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध अल्फांसो आम उत्पादकों को वैश्विक तापमान वृद्धि के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इसी पृष्ठभूमि में, महाराष्ट्र राज्य आम उत्पादक संघ (MSMGA) के अध्यक्ष चंद्रकांत मोकल के मार्गदर्शन में, रायगढ़ जिले के अलीबाग तालुका के सहन गांव में कृषि, बागवानी, सिंचाई, प्रसंस्करण, सौर ऊर्जा और दुग्ध विकास पर आधारित एक सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य किसानों को उनकी वर्तमान कठिनाइयों से उबारने और उन्हें व्यावहारिक समाधान उपलब्ध कराना था। इस पहल के तहत, महाराष्ट्र राज्य आम उत्पादक संघ द्वारा कई उपयोगी प्रक्रियाओं और तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण का केंद्र रहा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का प्रदर्शन, जिसने उपस्थित किसानों और विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह ट्रैक्टर टीआई क्लीन मोबिलिटी प्रा. लि., चेन्नई द्वारा निर्मित है, और इसी कार्यक्रम में इसका भारतीय बाजार में प्रवेश हुआ। कंपनी के सीईओ हरीचंद्र प्रसाद के ने कहा कि यह ट्रैक्टर किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा और मुरुगप्पा ग्रुप की यह नवाचार भारतीय किसानों की आवश्यकताओं को पूरी तरह पूरा करने में सक्षम है।
टीआई क्लीन मोबिलिटी प्रा. लि. के डिप्टी जनरल मैनेजर लक्ष्मीकांत पात्रो ने इस ट्रैक्टर की विशेषताओं पर डिजिटल प्रस्तुति दी और इसकी कार्यक्षमता की विस्तृत जानकारी दी।
अपने अध्यक्षीय भाषण में चंद्रकांत मोकल ने कहा कि कोंकण क्षेत्र के किसानों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और ड्रोन जैसी तकनीकों को इस सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि फूल आने की अवस्था में फसलों की बेहतर वृद्धि के लिए कुछ प्रभावी कीटनाशकों की जानकारी भी किसानों को दी गई।
इस सम्मेलन का उद्घाटन बालाजी टेटे, सह संचालक, कृषि विभाग, महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोंकण क्षेत्र के किसानों के लिए फल व फसल बीमा योजनाओं में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में सलाम किसान के सीईओ आकाश्य खोब्रागड़े ने ड्रोन तकनीक की जानकारी साझा की और बताया कि यह आधुनिक तकनीक कैसे कृषि कार्यों में उपयोगी हो सकती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: