राज्य कृषि समाचार (State News)

प्याज भंडार गृह के लिए किसान संपर्क करें

11 नवंबर 2021, होशंगाबाद प्याज भंडार गृह के लिए किसान संपर्क करें जिले के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार में वर्ष 2021-22 में विकासखंड होशंगाबाद के लिए प्याज भंडार गृह 50 मीट्रिक टन का अनुसूचति जाति / जनजाति के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उप संचालक उद्यान ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्याज भंडार गृह हेतु इच्छुक कृषक को MPFSTS पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा। आवेदक के पास कम से कम 2 हेक्टेयर भूमि पर प्याज का उत्पादन करना आवश्यक है।

उन्होंने बताया है कि प्याज भंडारण की लागत 3 लाख 50 हजार रूपए का 50 प्रतिशत अधिकतम अनुदान की सब्सिडी 1 लाख 75 हजार रूपए है। प्याज भंडारण गृह का नक्शा और निर्माण एनएचआरडीएफ द्वारा जारी निर्धारित मापदंड के अनुसार होना चाहिए। भंडारण योजना में  परियोजना की पुंजी लागत पहले किसान द्वारा वहन करनी होगी तत्पश्चात बाद में सब्सिडी शासन द्वारा किसान के खाते में डाली जाएगी। यदि जिन किसानो ने पहले किसी भी योजना के तहत प्याज भंडार बनवा रखा है ऐसे किसानो को इस योजना का लाभ नही मिलेगा। उप संचालक उद्यान ने कहा है कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्‍छुक कृषक जिला उद्यानिकी कार्यालय अथवा विकासखंड स्तरीय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement