ओडिशा में सीएम किसान योजना का शुभारंभ, 46 लाख किसान को होगा लाभ
10 सितम्बर 2024, संबलपुर: ओडिशा में सीएम किसान योजना का शुभारंभ, 46 लाख किसान को होगा लाभ – ओडिशा के संबलपुर में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम किसान योजना का शुभारंभ किया। ये कार्यक्रम गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मांझी ने बताया कि इस योजना से राज्य के करीब 46 लाख किसान परिवारों को फायदा होगा। किसानों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए 925 करोड़ रुपये की सहायता सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की गई है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इस तरह की पहल का उद्देश्य गरीबों और किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाना और उन्हें सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि ये मोदी सरकार की प्रतिबद्धता है। इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नुआखाई भेटघाट उत्सव में भी शिरकत की।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: