राज्य कृषि समाचार (State News)

शाजापुर जिले के सहकारी बैंक प्रबंधकों को ऋण वसूली के लक्ष्य पूरे करने के निर्देश

15 जून 2024, शाजापुर: शाजापुर जिले के सहकारी बैंक प्रबंधकों को ऋण वसूली के लक्ष्य पूरे करने के निर्देश – कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा प्रबंधकों एवं पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने सभी शाखा प्रबंधकों एवं  पर्यवेक्षकों  को ऋण वसूली के लक्ष्य से 5 प्रतिशत अधिक लक्ष्य बनाकर वसूली करने के निर्देश दिये।

 कलेक्टर ने  निर्देश देते हुए कहा कि 30 जून 2024 तक सभी शाखा प्रबंधक ऋण वसूली के दिये गये लक्ष्य की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। वसूली के लिये आरआरसी प्रकरण तहसीलदार के न्यायालय में दर्ज़ भी कराए।साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि जिन शाखा प्रबंधकों द्वारा ऋण वसूली का 75 प्रतिशत से कम रहेगा उनको नोटिस जारी करें। इसके साथ ही कम वसूली वाले संस्था  प्रबंधकों  के विरूद्ध कार्यवाही  की जाए । अकृषि ऋण के मामलों में बड़े बकायादारों से प्रमुखता के साथ वसूली करने तथा तहसीलदार के कोर्ट में वसूली के प्रकरण दर्ज करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये।

इस दौरान कलेक्टर द्वारा पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की कार्य प्रगति, शाखावार अमानत संग्रहण, लक्ष्य पूर्ति, कासा (करंट एवं सेविंग) खाता खोलने की संख्या बढ़ाने, शाखा स्तर से क्रिस योजना अंतर्गत राजस्व अधिकारियों को सौंपे गये प्रकरणों में वसूली करने, खाद की उपलब्धता, समितिवार सदस्य स्तर की कृषि ऋण वसूली, शाखावार कृषि ऋणों की वसूली, खरीफ वर्ष-2024 फसल ऋण वितरण के लक्ष्य एवं पूर्ति सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

उर्वरकों की उपलब्धता निरन्तर बनाये रखें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने सहकारी समितियों के प्रबंधकों को निर्देश दिये कि  उर्वरकों  की उपलब्धता निरंतर बनाये रखें। किसानों को खाद की कमी नहीं होने दे। स्टाक में कमी आने पर तत्काल दो दिन पूर्व सूचित करें। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, सीईओ सीसीबी श्री विशेष श्रीवास्तव, प्रबंधक सीसीबी श्री एनके गुप्ता सहित शाखा प्रबंधक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements