राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन खरीदी का 20 अक्टूबर तक किसान करा सकते हैं पंजीयन

15 अक्टूबर 2024, खरगोन: सोयाबीन खरीदी का 20 अक्टूबर तक किसान करा सकते हैं पंजीयन – मध्य प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के उपार्जन के लिए खरगोन जिले में भी 25 सितंबर से किसानों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन का विक्रय करने किसान 20 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकेंगे। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये सहकारी समिति स्तर पर 24 पंजीयन केंद्रों का निर्धारण किया गया है। इन पंजीयन केंद्रों के अलावा किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्रों तथा एम.पी किसान एप के माध्यम से अपना नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

इसके साथ ही एम पी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से किसानों द्वारा शुल्क चुकाकर पंजीयन कराया जा सकेगा। सिकमी अथवा बटाईदार तथा कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्थाय द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र में ही किया जायेगा।

किसानों के पंजीयन के लिए बरूड़, ऊन, खरगोन, भगवानपुरा, पिपलझोपा, सेगांव, तलकपुरा, गोगांवा, घुघरियाखेड़ी, भीकनगांव , बमनाला, अंदड़, झिरन्या, आभापुरी, महेश्वर, करही, पिपल्याबुजुर्ग, देवश्री सहकारी संस्था कसरावद, बोकरांवा, बड़वाह व सनावद तथा भगवानपुरा की सोसाइटीयों में केन्द्र बनाएं गए हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements