किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया हुई आसान: जबलपुर में अब तक 1.39 लाख किसानों ने कराया पंजीयन
12 सितम्बर 2025, भोपाल: किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया हुई आसान: जबलपुर में अब तक 1.39 लाख किसानों ने कराया पंजीयन – मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में बीते एक सप्ताह के दौरान फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी देखने को मिली है। इस एक सप्ताह में 3,813 किसानों की रजिस्ट्री की गई है। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 1,39,377 किसानों का पंजीयन हो चुका है, जो तय लक्ष्य का 84.33% है। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 1,65,270 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य रखा गया है।
अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह सबसे अधिक 911 किसानों की रजिस्ट्री शहपुरा तहसील में की गई। हालांकि पनागर तहसील इस काम में सबसे आगे है। यहां अब तक 91.28% किसानों की रजिस्ट्री हो चुकी है। कुंडम तहसील 88.48% और जबलपुर तहसील 87.44% रजिस्ट्री के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
हर तहसील में चल रहा तेज़ी से पंजीयन कार्य
पनागर तहसील में 14,783 में से 13,494 किसानों का पंजीयन हुआ है। कुंडम में 21,299 में से 18,845 और जबलपुर में 19,492 में से 17,044 किसानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। शहपुरा में 26,891 में से 20,803, पाटन में 26,799 में से 22,153, मझौली में 28,833 में से 23,977 और सिहोरा में 25,744 में से 22,223 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री करवाई है।
वहीं, आधारताल तहसील में 522 में से 144, रांझी में 355 में से 221 और गोरखपुर तहसील में 552 में से 473 किसानों की रजिस्ट्री पूरी की गई है।
मोबाइल ऐप और पटवारी से भी करा सकते हैं रजिस्ट्री
भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और मध्यप्रदेश शासन के राजस्व विभाग ने निर्देश दिए हैं कि भविष्य में पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए किसानों के पास फार्मर आईडी होना जरूरी होगा। इस रजिस्ट्री के जरिए हर किसान को एक यूनिक आईडी दी जा रही है, जिससे किसान केसीसी ऋण और अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकें।
अब तक 16,406 किसानों ने मोबाइल ऐप के माध्यम से खुद ही रजिस्ट्री कराई है। किसान चाहें तो “फार्मर सहायक एमपी ऐप” डाउनलोड करके घर बैठे फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। इसके अलावा पटवारी, गांव के सर्वेयर, एमपी ऑनलाइन कियोस्क या कॉमन सर्विस सेंटर से भी निर्धारित शुल्क पर रजिस्ट्री कराई जा सकती है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture