राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने के कार्य को दी जाएगी गति- कलेक्टर इंदौर

11 फ़रवरी 2025, इंदौर: किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने के कार्य को दी जाएगी गति- कलेक्टर इंदौर – कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं  कि शासन के निर्देशानुसार यह तय किया जाए कि प्रत्येक किसान की फार्मर रजिस्ट्री अतिशीघ्र बन जाए। इस फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर ही किसानों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना है। इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री बनाने के कार्य को गति दी जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए प्रत्येक पटवारी को प्रतिदिन 10-10 फार्मर रजिस्ट्री बनाने का लक्ष्य दिया जाए। लक्ष्य पूर्ति की सभी एसडीएम समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि डायवर्सन सहित अन्य राजस्व बकाया वसूली की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जाए। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली की जाए। उक्त दोनों कार्यों की प्रगति की सभी एसडीएम और अपर कलेक्टर क्षेत्र का भ्रमण कर नियमित समीक्षा भी करें। आज यहां कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, श्री रोशन राय, श्री राजेन्द्र रघुवंशी तथा निशा डामोर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements