बिहार में किसान सलाहकार, सरकार ने बढ़ाया मानदेय
01 सितम्बर 2025, भोपाल: बिहार में किसान सलाहकार, सरकार ने बढ़ाया मानदेय – बिहार सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए किसान सलाहकार काम कर रहे है। ये किसानों को जरूरी परामर्श भी देते है और अब इनकी सेवाओं को देखते हुए राज्य की सरकार ने भी इनके मानदेय में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
हाल में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट बैठक में सरकार ने राज्य के 7047 कार्यरत किसान सलाहकारों के मानदेय में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए इसे 13,000 रुपए से बढ़ाकर 21,000 रुपए प्रति माह कर दिया है। इस तरह सरकार ने किसान सलाहकारों के मानदेय में कुल 8,000 रुपए प्रति माह की वृद्धि की है। यह संशोधित दर आगामी 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।
सरकार ने किसान सलाहकारों की दैनिक परामर्श अवधि को भी 6 घंटे से बढ़ाकर 7 घंटे कर दिया है, जिससे इनके कार्य क्षेत्र में और अधिक सक्रियता एवं दक्षता आ सकेगी। सरकार ने इस मानदेय वृद्धि के लिए 67 करोड़ 87 लाख 10 हजार 736 रुपये की अतिरिक्त निकासी और व्यय की स्वीकृति प्रदान की है। यह राशि राज्य योजना मद के अंतर्गत किसान सलाहकार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में खर्च की जाएगी।
किसानों को मार्गदर्शन देते हैं
सरकार के मुताबिक किसान सलाहकार पंचायत स्तर पर कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में एक रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे न केवल किसानों को तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, बल्कि फसल प्रबंधन, बीज चयन, उर्वरक उपयोग और जल प्रबंधन जैसे विषयों पर भी किसानों को मार्गदर्शन देते हैं। ये सलाहकार पंचायत कृषि कार्यालय में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं, जिससे राज्य के कृषि तंत्र को मजबूती मिलती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


