राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी

18 जुलाई 2025, इंदौर: ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले  24  घंटों  के दौरान, मध्यप्रदेश  के इंदौर संभाग  के जिलों में कहीं-कही नर्मदा पुरम, उज्जैन संभागों के जिलों में  कुछ स्थानों पर; भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश  स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा ।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – छतरपुर 310.0, गौरीहार 270.0, पलेरा 235.0, लवकुशनगर 190.0, भानपुरा 183.8, राजनगर 180.0, अजयगढ़ 172.0, खजुराहो-एयर पोर्ट  148.6, सतना141.4, सोहावल 139.0,  बीरसिंहपुर  136.9, नौगांव 132.4, अमरपाटन 131.0, जतारा 131.0, मोहनगढ़ 130.0,  दतिया  128.7, बादामलहेरा 126.4, इंदरगढ़ 120.0, सि रमौर 120.0, नागौद115.3, मझगांव 114.3,  पन्ना 110.2, खरगापुर 110.0,  देवेंद्र नगर 100.0,  भैंदर   98.0, नईगढ़ी 96.0, बिजावर 91.0, अमानगंज 91.0,  गुन्नौर  90.0, रायपुर   कर्चुलियान   90.0, रामपुर बाघेलान 89.2,टीकमगढ़ 89.0, मनगवां 86.0, मऊ 85.0,  सेंवढ़ा  85.0,  सेमरिया  75.0, बलदेवगढ़ 75.0, गुना 74.0, हनुमना 72.6, बिलहरी 70.0, पवई 70.0,  त्योंथर  70.0,  खि लचीपुर 68.2, बड़ागांव धसान 68.0, ओरछा 65.0, रामनगर 63.1, जैसो 60.2, चुरहट 60.0, रीवा-शहर 58.8, केवलारी 58.0, शाहनगर 55.4, राघौगढ़ 55.0, गुढ़ 55.0, लिधोरा  54.0, डबरा 52.1, लहार 52.0, बिछिया  51.6,मिहोना 51.0, अशोकनगर 50.0, ईसागढ़ 50.0, मऊगंज 50.0, रीवा- हु जूर 50.0, उंचेहरा 50.0, मैहर 49.3, बड़ौदा 49.0,  पृथ्वीपुर 47.0, घंसौर 47.0, रामपुर 46.0,  ग्वालियर  45.8, पटेरा 45.0, ब्यावरा 45.0, जवा 45.0, नरवर 44.0, आरोन 43.0, बि जाडंडी 42.4, चि नोर 42.3, गोहद 42.0, मुरैना 42.0, खातेगांव 40.0, निवाड़ी 40.0, भि तरवार 39.1, रौन 39.0, जीरापुर 39.0, मालथौन 39.0,  खनिया धाना 39.0, चंदेरी 38.0, बमोरी 38.0, कोलारस 38.0,  बक्स्वाहा 37.0, सिमरिया  37.0, राजगढ़ 35.2,  पनागर  33.8, निवास 33.2, कुं भराज 33.0, मानपुर 32.8, विजयराघवगढ़32.0, कैलाश 32.0,  कन्नौद  31.0, बैराड़ 31.0, नबीबाग 30.0, नारायणगंज 29.2, विजयपुर 29.0,  चंदिया  28.4, मझौली 28.0, नौरोजाबाद 27.8, मुंगावली 27.0, जबेरा 27.0, करकेली 26.9,हट्टा  26.2, पचमढ़ी 26.2, सिंगौड़ी  26.0, कुरई 26.0, बरगी 25.4, रहली 25.3, बजाग 25.0 और  पिछोर  में 25.0. मि मी वर्षा दर्ज़ की गई।  छतरपुर और  टीकमगढ़ जिलों में अत्यधिक वर्षा, सतना, मैहर,  पन्ना , मंदसौर और दतिया जिले में अति भारी वर्षा तथा  मऊगंज, रीवा, कटनी, निवाड़ी, भिंड , गुना और  राजगढ़. जिलों में भारी वर्षा हुई। 1 जून से 18  जुलाई तक दीर्घावधि औसत से मप्र में 70 % अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मप्र में औसत से 89 % और पश्चिमी मप्र में औसत से 52  % अधिक वर्षा हुई है।

Advertisement
Advertisement

मौसमी परिस्थितियां – डिप्रेशन,  उत्तर -पश्चिम मध्यप्रदेश और  संलग्न दक्षिण -पश्चिम उत्तर प्रदेश  पर अवस्थित है। इसके  उत्तर -पश्चिम मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान से  होते हुए  पश्चिम -उत्तर -पश्चिम  की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे एक  सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। मानसून  ट्रफ   मध्य समुद्र  तल पर बीकानेर, सीकर, उत्तर -पश्चिम मध्यप्रदेश  और  संलग्न दक्षिण -पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बने डिप्रेशन के केंद्र , सीधी, डालटन गंज, पुरुलिया ,  कोंटाई   और फिर पूर्व -दक्षिण पूर्व की ओर  उत्तर पूर्वी  बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। पश्चिम मध्य  क्षोभ मंडलीय स्तरों में एक ट्रफ के रूप अवस्थित है।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में झंझावात / वज्रपात के साथ कहीं -कहीं अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी  देकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राजगढ़, मंदसौर, नीमच,  गुना , अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकला, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं विदिशा , रतलाम, उज्जैन , शाजापुर, आगर, सागर,सतना, कटनी, पन्ना , दमोह और  मैहर जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में झंझावात /वज्रपात की  भी संभावना है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement