कृषि वैज्ञानिक किसानों से कर रहे प्रत्यक्ष संवाद
04 जून 2025, हरदा: कृषि वैज्ञानिक किसानों से कर रहे प्रत्यक्ष संवाद – जिले में “विकसित कृषि संकल्प अभियान“ का संचालन खरीफ मौसम पूर्व 12 जून तक किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे ने बताया कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को फसल विविधीकरण व फसलों की किस्मों के सम्बन्ध में जानकारी, फसलों की बुवाई की पद्धति, उन्नत कृषि व सिंचाई यंत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अनुशंसा अनुसार उर्वरक का उपयोग करने, विभागीय योजनाओं की जानकारी, प्राकृतिक एवं जैविक कृषि एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में किसानों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
श्री कास्दे ने बताया कि ‘‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’’ के तहत जिले की ग्राम पंचायतो में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने बताया कि 3 जून तक हरदा विकासखंड की ग्राम पंचायत रन्हाईकला, कुकरावद, सुखरास, बालागांव, झाड़पा, मगरधा, मोहनपुर, सिरकम्बा, जिजगांवखुर्द, गहाल, खामापड़वा, केलनपुर, कमताड़ा, मसनगांव, पलासनेर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायतो के समीप की ग्राम पंचायतो के किसानों को भी सम्मिलित किया गया है।
इसी प्रकार टिमरनी विकासखंड की ग्राम पंचायत रुन्दलाय, गोंदागाँवकलां, सन्यासा, करताना, भवरास, तजपुरा, छीपानेर, गोंदागाँवखुर्द, नयागांव, नौसर, बाजनिया, पोखरनी, बिच्छापुर, रायबोर व छिदगाँवमेल तथा खिरकिया विकासखंड की ग्राम पंचायत बारंगी, बारंगा, बम्हनगाव, खमलाय, सारंगपुर, चौकड़ी, बडनगर, नगावामाल, मांदला, मुहालकला, पीपल्या भारत, कालधड, पडवा, डेडगांव व टेमलावाडीमाल में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायतो के समीप की ग्राम पंचायतों के किसानों को भी सम्मिलित किया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: