रबी फसलों के लिए विशेषज्ञ सलाह किसानों को मिलेगी अधिक पैदावार
12 फ़रवरी 2025, भोपाल: रबी फसलों के लिए विशेषज्ञ सलाह किसानों को मिलेगी अधिक पैदावार – कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी के वैज्ञानिकों ने रबी फसलों के लिए विशेषज्ञ सलाह दी है, जिससे किसानों को अधिक पैदावार मिल सकती है। यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए हैं-
गेहूं के लिए सलाह
तापमान नियंत्रण: गेहूं फसल के लिए तापमान बहुत महत्वपूर्ण है। बाली आने की अवस्था और दाने बनते समय मौसम ठंडा होना जरूरी है।
नमी बनाए रखना: खेत में नमी बनाए रखने से कीट और बीमारियों के प्रकोप से बचा जा सकता है।
चना के लिए सलाह
कीट नियंत्रण: चने के खेत में कीट नियंत्रण हेतु टी आकार की खूटियां लगाएं।
फली में दाना भरते समय: खूटियां निकाल लें और कीटनाशी दवा फ्लूबेन्डामाइड या इन्डोक्साकार्ब का छिड़काव करें।
मटर के लिए सलाह
पत्तियों पर धब्बे: मटर की पत्तियों पर धब्बे दिखाई दें तो मेंकोजेब फफूंदनाशी का छिड़काव करें।
चूर्णिल फफूंदी: मटर की फसल में चूर्णिल फफूंदी रोग के लक्षण दिखाई दे तो कैराथेन फफूंदनाशी या सल्फर का छिड़काव करें।
सरसों के लिए सलाह
सिंचाई: सरसों में सिंचाई जल की उपलब्धता के आधार पर करें।
माहू कीट का प्रकोप: फसल पर माहू कीट का प्रकोप दिखाई देने पर डायमिथोएट या इमिडाक्लोप्रिड का छिड़काव करें।
सफेद रतुआ या श्वेत किट्ट रोग: सरसों की फसल में सफेद रतुआ या श्वेत किट्ट रोग से ग्रसित पौधों पर मेंकोजेब या रिडोमिल एम जेड दवा का छिड़काव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: