राज्य कृषि समाचार (State News)

शाजापुर जिले में उर्वरकों का भण्डारण  

19 नवम्बर 2022, शाजापुर: शाजापुर जिले में उर्वरकों का भण्डारण – शाजापुर जिले में एन.पी. के डीएपी एवं यूरिया की निरंतर रेक पर रेक प्राप्त हो रही है। आज ही रेक पाईंट पर 2368 मेट्रिक टन डीएपी एवं 1407 मेट्रिक टन एन.पी.के. की रेक आ चुकी है। रेक पाइंट से परिवहन का कार्य चल रहा है। इफको कम्पनी की 3132 मेट्रिक टन यूरिया की रेक भी आगामी दो दिनो में प्राप्त होने वाली है।

उक्त जानकारी देते हुए उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव ने बताया कि सहकारी क्षेत्रों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के विक्रेताओं के यहां यूरिया खाद का भण्डारण सुनिश्चित किया गया है। श्री यादव ने बताया कि कृभकों कम्पनी की भी यूरिया की एक और रेक जल्द ही शाजापुर पहुँचने वाली है। जिसकी वितरण व्यवस्था से भी सभी को शीघ्र ही अवगत करा दिया जायेगा।

 श्री यादव ने बताया कि जिले के निजी क्षेत्र अपना किसान सेवा केन्द्र शाजापुर, सुन्दर फर्टिलाईजर शाजापुर, प्रगत कन्सट्रक्शन शाजापुर, पटेल किसान सेवा केन्द्र शाजापुर, इफको बाजार शाजापुर, मॉ उमिया ट्रेडर्स मक्सी, आईएफडीसी मक्सी, बादशाह ट्रेडर्स बेरछा, कंचन फर्टिएग्रो बेरछा, सुनील ट्रेडर्स पनवाड़ी, गायत्री जनरल स्टोर्स पनवाड़ी, प्रतिमा खाद बीज भण्डार गुलाना, पूजा किसान सेवा केन्द्र गुलाना, किसान सेवा केन्द्र बोलाई, अंबिका किसान कल्याण केन्द्र बोलाई, जय भारत किसान सेवा केन्द्र मो. बड़ोदिया, मनोहरलाल नन्दकिशोर बिसानी मो. बड़ोदिया, मॉ उमिया कृषि सेवा केन्द्र दुपाड़ा, राठौर ट्रेडर्स दुपाड़ा, अग्रवाल खाद-बीज भण्डार अकोदिया, इफको बाजार शुजालपुर, देवालाल श्रीलाल कालापीपल एवं विकास कृषि सेवा केन्द्र पोलायकलां को उर्वरक प्रदाय कर पर्याप्त भण्डारण कराया जा रहा है।

महत्वपूर्ण खबर: सरसों मंडी रेट (17 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements