राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को मूंगफली, उड़द और अरहर के उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराएं: श्री बर्णवाल

कृषि उत्पादन आयुक्त ने ली सागर की संभागीय बैठक

21 जून 2025, सागर: किसानों को मूंगफली, उड़द और अरहर के उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराएं : श्री बर्णवाल – प्रदेश शासन के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री अशोक बर्णवाल ने संभागीय मुख्यालय सागर में रबी 2025 की समीक्षा एवं खरीफ 2025 के कार्यक्रम निर्धारण आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में कृषि आदानों की समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग में उच्च कीमतों वाली फसलों की खेती को प्रोत्साहित किया जाए और इसका रकबा भी बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि सागर संभाग में उद्यानिकी फसलों का रकबा कम है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए सागर संभाग के सभी कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, कृषि विभाग के अधिकारी, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी निरंतर प्रयास करें।

कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि नए जनरेशन के युवा किसानों को कृषि की नई सोच और तकनीक के प्रति भी जागरुक करें। नए जनरेशन के किसानों का कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी सतत रूप से मार्गदर्शन करें।

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि सागर संभाग में किसानों को मूंगफली, उड़द और अरहर की खेती के लिए प्रोत्साहित करें। किसानों को इन फसलों की खेती करने के लिए तकनीकि मार्गदर्शन भी करें तथा किसानों को मूंगफली, उड़द और अरहर के उच्च गुणवत्ता के बीज भी समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अरहर की पूसा-16 किस्म को संभाग में प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए। कृषि उत्पादन आयुक्त ने निवाड़ी जिले में अदरक की फसल का रकबा घटने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि निवाड़ी जिले में अदरक की खेती का रकबा बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जाएं। बैठक में संभाग में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संभाग के किसानों को हैप्पी सीडर, रोटावेटर एवं अन्य कृषि यंत्रों के संबंध में जानकारी दिलाएं तथा खेती में इनके उपयोग को प्रोत्साहित करें।

बैठक में आगामी खरीफ सीजन में किसानों को खाद और बीज वितरण की जिलेवार समीक्षा करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि सभी जिलों में खाद और बीज का समुचित भण्डारण करना सुनिश्चित किया जाए। किसानों को खाद और बीज की कमी न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती प्रीति मैथिल ने भारत सरकार की पेरी अर्बन सब्जी क्लस्टर योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह योजना 2025 में प्रारंभ हुई है इस योजना का लाभ संभागीय मुख्यालय सागर के आसपास जिन कृषकों की खेती है ऐसे कृषक उठा सकते हैैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री अनुपम राजन, प्रबंध संचालक मार्कफेड श्री आलोक सिंह, संचालक कृषि श्री अजय गुप्ता, सचिव कृषि श्री एम. सेलवेन्द्रन, संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती प्रीति मैथिल, संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, सागर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर सहित सागर संभाग के समस्त जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements