राज्य कृषि समाचार (State News)

निदेशालय में स्वच्छता पखवाड़े का समापन

5 जनवारी 2021, जबलपुर। निदेशालय में स्वच्छता पखवाड़े का समापनप्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया l इसी क्रम में खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय , जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया l समापन अवसर पर भाषण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए l

निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने हेतु कृषकों को तकनीकी जानकारी के साथ संरक्षित खेती अपनाने और खेतों में होने वाले खरपतवारों और फसल अवशेषों से खाद बनाने की विधि बताई lआपने कहा कि बाहरी स्वच्छता के साथ -साथ मन की आंतरिक स्वच्छता पर ध्यान देना ज़रूरी है l आपने कृषकों से मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने की अपील की l

मुख्य अतिथि श्री एस.डी. पिम्परिकर वरिष्ठ भू वैज्ञानिक ने कहा कि स्वच्छता की आदत ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है l आपने स्वच्छता में बाधक प्लास्टिक वेस्ट से समाज को मुक्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों पर ज़ोर दिया lजबलपुर और आसपास के जलाशयों एवं जल स्रोतों कैसे स्वच्छ बनाए रखें इसकी जानकारी भी दी l मुख्य अतिथि का स्वागत एवं परिचय डॉ . के.के. वर्मन प्रधान वैज्ञानिक ने दिया l मंच संचालन जी.आर. डोगरे ने किया l
फोटो : स्वच्छता पखवाड़े के समापन का l

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *