राज्य कृषि समाचार (State News)

केवीके में वृक्षारोपण किया गया

11 जून 2021, टीकमगढ़। केवीके में वृक्षारोपण किया गया– कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ में अंकुर अभियान के तहत् परिसर में गत सप्ताह उपसंचालक कृषि एस. के. श्रीवास्तव एवं हरीषचंद राय, सरपंच माडूमर द्वारा आम की आम्रपाली किस्म का पौधारोपण, डॉ. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा कराया गया ।

इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. आर. के. प्रजापति, डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. यू. एस. धाकड़ एवं डॉ. आई. डी. सिंह, श्री हंसनाथ खान एवं जयपाल छिगारहा उपस्थित रहे । कृषि विज्ञान केन्द्र में अमरूद की चार किस्मो के 30 पौधे और आम की 5 किस्मो के 10 पौधे लगाये जा रहे है ।

Advertisements