राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में अधोसंरचना के नवाचार पर जोर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली किया सम्मेलन का शुभारंभ

06 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में अधोसंरचना के नवाचार पर जोर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली किया सम्मेलन का शुभारंभ – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधोसंरचना निर्माण में नवाचार को समाहित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मजबूत अधोसंरचना किसी भी राज्य के आर्थिक और समावेशी विकास की रीढ़ होती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को उज्जैन से वर्चुअली “अधोसंरचना निर्माण में नवाचारों का समावेश” कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया। यह सम्मेलन भोपाल में निर्माण उद्योग विकास परिषद द्वारा आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अधोसंरचना के समावेशी विकास और बुनियादी ढांचे, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं नवाचारों पर विचार करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकी के सदुपयोग से ही समावेशी विकास के नए अवसर पैदा किए जा सकते हैं।

शिक्षक दिवस पर मिली प्रेरणा

डॉ. यादव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए बधाई देते हुए सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन को समर्पित इस दिन पर भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश सरकार ने गुरु पूर्णिमा को शासकीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है और विश्वविद्यालयों में कुलपतियों का नाम अब ‘कुलगुरु’ कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने अनुसंधान और नवाचार को जनहित में उपयोगी बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर उज्जैन में विधायक सतीश मालवीय, संभागायुक्त संजय गुप्ता, और पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements