राज्य कृषि समाचार (State News)

नए वर्ष के तीन माह में पश्चिम मप्र में पच्चीस नए ग्रिडों से बिजली

03 जनवरी 2025, भोपाल: नए वर्ष के तीन माह में पश्चिम मप्र में पच्चीस नए ग्रिडों से बिजली – नए वर्ष 2025 के पहले तीन माह में पश्चिम मप्र के इंदौर सहित मालवा निमाड़ के विभिन्न जिलों में रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत पच्चीस नए ग्रिड तैयार किए जाएंगे। इनसे बिजली वितरण भी प्रारंभ हो जाएगा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आदेशानुसार नए ग्रिडों को समय पर तैयार कर आम लोगों को गुणवत्ता से बिजली प्रदाय के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि जनवरी से मार्च-2025 तक तीन माह में 25 नए ग्रिडों को पूर्णतः तैयार कर चार्ज करने के आदेश दिए गए हैं। इन ग्रिडों में इंदौर जिले के गंगा डेम और गारी पिपलिया का 33/11 केवी का ग्रिड शामिल हैं। देवास जिले के शेरगुना और देवला बछाल गांवों में भी नए ग्रिड अगले तीन माह में तैयार हो जाएंगे, और उपभोक्ताओं को फायदा मिलने लगेगा। इसी तरह अन्य जिलों में भी आरडीएसएस के अंतर्गत नए 5 एमवीए क्षमता के नए ग्रिड तैयार हो जाएंगे।

प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि इन 25 ग्रिडों के समय पर तैयार कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्य अभियंता श्री एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एससी वर्मा प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं, ताकि वित्तीय वर्ष के समापन यानि मार्च अंत तक इन ग्रिडों का शत प्रतिशत कार्य हो जाए। इन नए ग्रिडों को मिलाकर आरडीएसएस के तहत कंपनी क्षेत्र में कुल 80 नए ग्रिड होंगे। आरडीएसएस के तहत दिसंबर अंत तक जो ग्रिड तैयार होकर बिजली आपूर्ति कर रहे हैं। इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के ईमलीखेड़ा, बड़िय़ाकीमा बिचौली क्षेत्र, महेश्वर रोड गुलझेरा, राजोदा, सुपर स्पेशलिटी एमवाय के पास, देवास नाका, रसोमा विजय नगर के पास, जीत नगर बिलावली ग्रिड शामिल हैं।

प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि इसी तरह अन्य जिले/ विद्युत वृत्त के अधीन ग्राम राबड़िया, करोदिया, खूंटखेडा, भैसायगढ़ा, बेहलोला, परसोली, रजला, निंवोबडिया खुर्द, खेड़ा पहाड, जीवन खेड़ी, मोहम्मद खेड़ा, राजाखेड़ी, गोदना, गेलाखेड़ा, कमलिया, नायन, बरखेड़ी, कनाडिया, अभिनंदन नगर, पुलिस लाइन मालीखेड़ा, जवासिया, सोयत खुर्द, गुर्जर बर्डिया, अंबा शेरपुर, दशहरा मैदान खातेगांव, अमलानी, मालगांव, सिवल , कुम्हार खेड़ा, बड़ौदा अहिर, सेगवाल, छनेरा, आसिरगढ, सेखेड़ा, तुर्क गुराड़ा, आम्बा, कमोदवाड़ा, सिवई, गेरूबेड़ी, शिवना, जौलाना, कालापाट, सेमलिया, रजला, बावनगजा आदि के 33/11केवी के नए 5 एमवीए क्षमता के ग्रिड पूर्णतः तैयार होकर आमजनों के उपयोग के लिए बिजली प्रदान कर रहे हैं। आरडीएसएस के इन ग्रिडों से कृषि, औद्योगिक, घरेलू, व्यावसायिक सभी क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली मिल रही हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements