परम्परागत कृषि विकास के तहत संभागीय कार्यशाला
12 फ़रवरी 2025, धार: परम्परागत कृषि विकास के तहत संभागीय कार्यशाला – परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन को बढ़ावा देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र में एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में चयनित क्लस्टर में किए गए कार्य एवं आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
जैविक एवं प्राकृतिक खेती के विस्तार हेतु विकासखण्ड स्तर पर कृषि अधिकारियों, बीटीएम, एटीएम, कृषि सखी के दायित्व, मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी, श्री अन्य फसलों आदि विषयों पर जिलेवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर संचालनालय कृषि भोपाल के उप संचालक श्री जितेन्द्र सिंह परिहार वर्चुअल रुप से जुड़े। संगोष्ठी में इंदौर संभाग के संयुक्त संचालक कृषि श्री आलोक मीणा, राज्य स्तरीय कंसल्टेंट्स श्री अमोल गावंडे, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक श्री जीएस गाठिए, उप संचालक कृषि धार श्री जीएस मोहनिया, बड़वानी श्री आरएल जामरे, झाबुआ श्री एन एस रावत, बुरहानपुर श्री एमएस देवके, अलीराजपुर श्री एसएस चौहान, परियोजना संचालक आत्मा धार के श्री केएस मगर, खंडवा श्री आनंद सिंह सोलंकी, अलीराजपुर श्री जी एस मौर्य, खरगोन श्री एमएस कनास, उप परियोजना संचालक आत्मा झाबुआ श्री एमएस धार्वे, बड़वानी सुश्री रुपरैशम अलावे, अलीराजपुर श्री बीएस बघेल, सहायक संचालक कृषि झाबुआ श्री संतोष मौर्य, खरगोन श्री रामेश्वर चौहान, धार श्री वीके खंडवाये, श्रीमती उर्मिला धुर्वे, श्री ज्ञान सिंह सोलंकी, श्री केलाश पचाया, खंडवा श्री लोकेन्द्र सिंह मंडलोई, बड़वानी श्री विक्रम सिंह रावत घार उपसंचालक कार्यालय से सर्वश्री कालू सिंह जमरा, एके सत्यार्थी, विवेका बार्चे, संतोष पाटीदार, शैलेन्द मुबेल, रमेश कुशवाहा, प्रखर गुप्ता परियोजना संचालक आत्मा धार के कम्प्यूटर प्रोग्रामर श्री ताराचंद रावत सहित परम्परागत कृषि विकास सेवा संस्थाएं के प्रतिनिधि एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना संचालक आत्मा धार श्री केएस झणिया ने एवं कार्यशाला समन्वय श्रीमती संगीता तोमर सहायक संचालक कृषि धार द्वारा किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: