राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में बीटी कपास को गुलाबी सुंडी से बचाने की कवायद, 124 ग्राम पंचायतों में होंगी कार्यशालाएं

24 फरवरी 2024, जयपुर: राजस्थान में बीटी कपास को गुलाबी सुंडी से बचाने की कवायद, 124 ग्राम पंचायतों में होंगी कार्यशालाएं – राजस्थान में बीटी कॉटन में गुलाबी सुण्डी नियंत्रण विषय पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई । जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि बीटी कॉटन में लगने वाले गुलाबी सुंडी रोग से बचाव के लिए किसानों को इस रोग के प्रकोप के  निगरानी, नियंत्रण,के संबंध में विशेष जानकारी दी जाए और उन्हें जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि किसान अज्ञात स्त्रोत द्वारा प्राप्त कपास की किसी भी किस्म के बीज की बुवाई ना करें। नकली बीज की रोकथाम के लिए कृषि विभाग द्वारा कमेटी गठित कर समय-समय पर बीज विक्रेताओं का निरीक्षण भी किया जाए।

काश्तकारों- कपास विक्रेता कंपनियों के साथ बैठक

जिला कलेक्टर ने कहा कि कृषि विभाग की टीम फील्ड विजिट करें, किसानों से फसलों का फीडबैक लें।‌ उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारियों को भी गुलाबी सुण्डी के प्रबंधन हेतु जागरूकता लाने के लिए काश्तकारों एवं कपास विक्रेता कंपनियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

जिससे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आगामी कपास फसलों में गुलाबी सुण्डी के प्रकोप को समाप्त कर फसलों को व्यापक नुकसान से बचाया जा सके।

संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने कहा कि आगामी कॉटन की बुवाई से पूर्व कॉटन जिनिंग मिलों के मालिक तथा कृषक को बीटी कॉटन के अवशेष प्रबंधन के लिए जिनिंग उपरान्त अवशेष सामग्री को नष्ट करें। बीटी कॉटन की लकड़ियों का प्रबंधन सही तरीके से करें, ताकि गुलाबी सुण्डी के प्रकोप को शुरूआती अवस्था में रोका जा सके।

Advertisement8
Advertisement

124 ग्राम पंचायतों में होंगी कार्यशालाएं

चौधरी ने बताया कि जिले में 20 मार्च तक 124 ग्राम पंचायत में गुलाबी सुण्डी के नियत्रंण व प्रबन्धन पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कृषकों को गुलाबी सुण्डी के प्रबन्धन विषय पर निःशुल्क पम्पलैट व साहित्य वितरण किया जाएगी। उन्होंने उपस्थित कृषकों, विक्रेताओं एवं फील्ड स्टाफ से कार्यशालाओं में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया।

Advertisement8
Advertisement

कीट के प्रकोप से फसल का ऐसे करें बचाव

कृषि विश्वविद्यालय के कीट विज्ञानी डॉ केशव मेहरा ने गुलाबी सुण्डी के कॉटन की फसल को होने वाले नुकसान एवं कीट के जीवन चक्र की विभिन्न अवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  भण्डारित कपास को ढक कर रखें, जिससे गुलाबी सुण्डी के पतंगे खेतों में फसल पर अण्डे नही दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में जलवायु परिवर्तन, बढ़ते तापमान के कारण नमी के काम होने से व जिनिंग मिलों में रेशों एवं बिनौला निकाले के लिए लाये गये कच्चे कपास से गुलाबी सुंडी का प्रभाव अधिक होता है। इसलिए जिनिंग मिल मालिकों द्वारा कपास की अवशेष सामग्री को समय पर नष्ट किया जाना आवश्यक है।

प्रधान कीट वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद देसवाल ने किसानों एवं जिनिंग मिल मालिकों को अपनी खेतों तथा जिनिंग मिलों के आस-पास फैरोमेन ट्रैप व पतंगे ट्रैप लगाकर कीट के प्रभाव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कीट नियंत्रण के लिए रसायनिक कीटनाशक की भी जानकारी प्रदान की।

इस कार्यशाला में कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों जिले के कॉटन जिनिंग मालिकों, बीटी कॉटन उत्पादक कम्पनियों के प्रतिनिधियों एवं किसानों ने भाग लिया |

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement