विदिशा जिले की गौशालाओं में नस्ल सुधार के प्रयास रंग लाए, गिर नस्ल की बछड़ी का जन्म
20 जनवरी 2026, विदिशा: विदिशा जिले की गौशालाओं में नस्ल सुधार के प्रयास रंग लाए, गिर नस्ल की बछड़ी का जन्म – मध्यप्रदेश के विदिशा जिला गौसंवर्धन बोर्ड एवं जिला प्रशासन द्वारा जिले की गौशालाओं में संरक्षित गौवंश के नस्ल सुधार हेतु निरंतर और योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक डॉ एन के शुक्ला ने बताया कि गौशाला संचालकों को उन्नत नस्ल के नंदी से ही प्राकृतिक अथवा कृत्रिम गर्भाधान कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य गौशालाओं में जन्म लेने वाली बछड़ियों की पशुपालकों के घर ससम्मान वापसी सुनिश्चित करना तथा गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
जिले में किए जा रहे ये प्रयास अब सकारात्मक परिणाम देने लगे हैं। इसी क्रम में विकासखंड कुरवाई स्थित गोपाल गौशाला, महलुआ चौराहा में रविवार सायं एक सुंदर गिर नस्ल की बछड़ी का जन्म हुआ है, जो नस्ल सुधार कार्यक्रम की सफलता का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
गौशाला संचालक संजीव रघुवंशी ने बताया कि आगामी समय में गौशाला में कुछ और गायों के ब्याने की संभावना है, जिससे और भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिले में नस्ल सुधार के इन प्रयासों से गौवंश की गुणवत्ता में निरंतर सुधार होगा।
गोपाल गौशाला के संचालक संजीव रघुवंशी के प्रयासों की सराहना करते हुए जिले के अन्य सभी गौशाला संचालकों से भी इस गौशाला द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों का अनुसरण करने की अपील की है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


