हरियाणा: प्रत्येक जिले में गोशाला अपनाकर नस्ल सुधार करेगी सरकार, खोले जाएंगे “पेट केयर सेंटर”
18 जुलाई 2024, चंडीगढ़: हरियाणा: प्रत्येक जिले में गोशाला अपनाकर नस्ल सुधार करेगी सरकार, खोले जाएंगे “पेट केयर सेंटर” – हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री कंवर पाल ने घोषणा की है कि राज्य के हर जिले में कम से कम एक गौशाला को गोद लिया जाएगा ताकि गायों की नस्ल सुधारी जा सके। इससे राज्य में दूध उत्पादन में वृद्धि होगी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को पंचकूला में “पेट एनिमल मेडिकल सेंटर” (पीएएमसी) की तर्ज पर हर जिले में “पेट केयर सेंटर” खोलने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए, ताकि बीमार और घायल पालतू जानवरों और पक्षियों को उचित उपचार मिल सके।
श्री कंवर पाल ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, महानिदेशक डॉ. एल.सी. रंगा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री ने प्रदेश में गायों की नस्ल सुधारने के लिए विशेष निर्देश दिए, जिसमें उन्होंने आधुनिक तकनीक का उपयोग कर नर बछड़ों की बजाय मादा बछिया की जन्म दर बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में अधिक दूध देने वाली गायों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रत्येक जिले को कम से कम एक गौशाला गोद लेनी चाहिए।
उन्होंने आगे निर्देश दिया कि पीएएमसी पंचकूला की तरह अन्य जिलों में भी “पेट केयर सेंटर” स्थापित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्रों में पालतू जानवरों को रखने का चलन बढ़ रहा है, खासकर एकल परिवारों में। इसलिए, इन जानवरों और पक्षियों के इलाज के लिए प्रत्येक जिले में उचित “पेट केयर सेंटर” खोले जाने चाहिए।
श्री कंवर पाल ने यह भी निर्देश दिए कि सभी पशु चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ सिस्टम, निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए इनवर्टर, रिकॉर्ड रखरखाव के लिए कंप्यूटर और आवश्यक स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पशु चिकित्सा संस्थानों के नए भवनों के लिए भूमि की शर्तों में आवश्यक संशोधन किए जाएं और सिविल कार्यों के लिए एक सिविल विभाग विंग स्थापित किया जाए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: