राज्य कृषि समाचार (State News)

पंजाब के संगरूर केवीके में पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण संपन्न, 43 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

26 जून 2025, भोपाल: पंजाब के संगरूर केवीके में पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण संपन्न, 43 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा – पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना और ICAR-ATARI, जोन-I, लुधियाना के सहयोग से संगरूर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) में 16 से 20 जून, 2025 तक बकरी पालन पर एक पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में संगरूर, मानसा, बरनाला और मलेरकोटला जिलों से आए कुल 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें किसान, ग्रामीण युवा और महिलाएं शामिल थीं।

प्रशिक्षण की शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ केवीके संगरूर के इंचार्ज डॉ. मनदीप सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए केवीके की गतिविधियों और उद्देश्यों से अवगत करवाया। डॉ. सिंह ने बकरी पालन को एक लाभदायक सहायक व्यवसाय बताया और प्रतिभागियों को इसे अपनाकर आय और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बकरी पालन की आर्थिक संभावनाओं और रिकॉर्ड रखने के महत्व पर भी चर्चा की।

विशेषज्ञों से मिला तकनीकी ज्ञान

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. अजय सिंह, सहायक प्रोफेसर (पशु विज्ञान), केवीके मानसा ने प्रतिभागियों को बकरी पालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बकरी की प्रमुख नस्लों, उनके आवास प्रबंधन, टीकाकरण, पोषण, प्रजनन, बीमारी प्रबंधन और वैज्ञानिक पद्धति से फार्मिंग के सभी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण की शुरुआत में प्रतिभागियों की पूर्व जानकारी को जांचने के लिए एक प्रारंभिक टेस्ट भी लिया गया।

बकरी रोग, बैंक योजनाएं और प्रैक्टिकल अनुभव

प्रशिक्षण के दौरान डॉ. मुकेश गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी, संगरूर ने बकरी में होने वाली सामान्य बीमारियों, उनकी पहचान और प्रभावी उपचार विधियों पर जानकारी दी। इसके अलावा, श्री लवनीत कुमार, डिप्टी मैनेजर, SBI संगरूर और श्री जगदीश कालरा, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर, SBI संगरूर ने बकरी पालन के लिए उपलब्ध बैंक ऋण और सब्सिडी योजनाओं की जानकारी दी और फार्मर्स को आवेदन की प्रक्रिया समझाई।

फील्ड विज़िट 

प्रशिक्षण के चौथे दिन प्रतिभागियों को प्रगतिशील बकरी पालक श्री सिकंदर सिंह के फार्म (गांव खैरी) का दौरा करवाया गया, जहाँ उन्होंने आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से किए जा रहे बकरी पालन को नजदीक से देखा। इस दौरान प्रतिभागियों ने प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त किया और श्री सिकंदर सिंह से बकरी पालन के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर बकरी पालन संबंधी उपयोगी प्रचार सामग्री भी सभी को वितरित की गई।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन पोस्ट-टेस्ट के माध्यम से प्रतिभागियों की ज्ञानवृद्धि का मूल्यांकन किया गया। इसके अतिरिक्त, समापन समारोह में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण से मिली जानकारी की सराहना की और कई लोगों ने बकरी पालन को स्वरोजगार के रूप में शुरू करने की इच्छा जताई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक सशक्त मंच प्रदान किया

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements