State News (राज्य कृषि समाचार)

समय, लागत व सटीक लाभ में ड्रोन तकनीक महत्वपूर्ण

Share

18 अप्रैल 2023, जबलपुर । समय, लागत व सटीक लाभ में ड्रोन तकनीक महत्वपूर्ण जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा की प्रेरणा से विश्वविद्यालय के संचालक विस्तार सेवायें डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में कृषि में ड्रोन खेती के आधुनिक उपकरणों को खरीदा गया है, ताकि जनेकृविवि जबलपुर के शोध, प्रक्षेत्र पर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल,दमोह में 1-1 ड्रोन प्रायोगिक तौर पर केन्द्र एवं कृषकों के प्रक्षेत्र पर उपयोग कर ड्रोन के प्रभाव को शोध किया जायेगा। कुलपति डॉ. पी.के. मिश्रा ने कहा कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन का सतत प्रयोग भी बढ़ रहा है। वर्तमान दौर में कृषि क्षेत्र में नवीन तकनीकी के उपयोग से बड़े क्षेत्रफल में कम समय, कम लागत व सटीक लाभ प्राप्त करने में बेहतर तकनीक है।

संचालक विस्तार सेवायें डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्तीय सहायता से कृषि में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 4 ड्रोन खरीदे गये हैं। ड्रोन के इस्तेमाल से किसानों को कम समय, कम लागत में, कम पानी से महज कुछ मिनटों में कीटनाशक, खाद एवं दवाओं का छिडक़ाव किया जा सकता है। इससे लागत में कमी के साथ समय की बचत होगी। आगामी समय में इन कृषि ड्रोन को कृषकों को किराये पर भी उपलब्ध कराया जायेगा।

ड्रोन के प्रयोग व उपयोग हेतु प्रदर्शन के दौरान कुलपति डॉ. पी.के. मिश्रा, आईसीएआर अटारी निदेशक डॉ. एस.आर.के. सिंह, संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. जी.के. कौतू , संचालक विस्तार सेवायें डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा, संचालक शिक्षण डॉ. अभिषेक शुक्ला, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय जबलपुर डॉ. पी.बी. शर्मा, कुलसचिव श्री रेवासिंह सिसोदिया, उपकुलसचिव डॉ.टी.आर.शर्मा, नाहेप प्रमुख डॉ. आर. के. नेमा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. शेखर सिंह बघेल सहित समस्त विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक आदि की उपस्थिति रही।

महत्वपूर्ण खबर:बांस को रोजगार का साधन बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *