राज्य कृषि समाचार (State News)

श्री गौड़ भारत कृषि उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित

09 सितम्बर 2024, इंदौर: श्री गौड़ भारत कृषि उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित – गत दिनों दिल्ली में भारतीय उद्यमी संघ के तत्वावधान में भारत‌ उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया गया।

इस सम्मेलन में  मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले कृषि उद्यमी श्री सुमित गौड़, किसान मित्र एग्रो साइंस प्रा.  लि., इन्दौर को श्री अमिताभ वर्मा , पूर्व बैंकिंग सचिव, भारत सरकार ,श्री अरुण शर्मा , पूर्व डीजीपी गुजरात और श्री प्रशांत कुमार झा ,एडिशनल डायरेक्टर जनरल ,इनकम टैक्स,भारत सरकार द्वारा भारत कृषि उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्री गौड़ का कृषि उद्यम वर्ष 2018 से प्राकृतिक /जैविक कृषि ,स्वरोज़गार और कृषि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगतिरत है और समाज और देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।  इस मौके पर किसान मित्र  एग्रो साइंस के मुख्य प्रबंधक श्री नीरज ठाकुर ,प्रक्षेत्र विशेषज्ञ श्री धर्मेंद्र राजपूत और मानव संसाधन प्रबंधक प्राची ठाकुर भी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements