दूध उत्पादन से कृषकों की आय दोगुनी करेें : श्री जैन
छिन्दवाड़ा। कलेक्टर श्री जे.के.जैन की अध्यक्षता में गत दिनों कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से दुग्ध संघ की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने नाबार्ड द्वारा वर्ष 2017-18 की तैयार की गई संभाव्यतायुक्त ऋण योजना का विमोचन भी किया। बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्रबंधक दुग्ध संघ, कृषि अधिकारी, अन्य संबंधित अधिकारी और दुग्ध उत्पादन समितियों के सदस्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा जिले में दुग्ध उत्पादन की ऐसी कार्ययोजना बनाये जिससे कृषकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और उनकी आय दोगुनी हो सके। छिन्दवाड़ा में जमीन, पानी और चारा की उपलब्धता अच्छी है। इस आधार पर कार्ययोजना को क्रियान्वित करें जिससे यह सफल हो सके। दुग्ध उत्पादन की इस कार्ययोजना को कृषकों के लिये अतिरिक्त आय के साधन के रूप में विकसित करें जिससे उन्हें नियमित रूप से आय मिलती रहे।