जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने की उद्यानिकी विभाग की समीक्षा
26 नवम्बर 2022, नीमच: जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने की उद्यानिकी विभाग की समीक्षा – कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरुप्रसाद द्वारा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में सीईओ ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अन्तर्गत संचालित सब्जी, मसाला क्षेत्र विस्तार, बारहमासी मसाले (काली मिर्च) प्लास्टिक मलचिंग, छोटे एवं मझौले किसान, पैक हाउस, कम लागत के प्याज भंडार गृह, मधुमक्खी पालन, वर्मी खाद इकाई, उद्यानिकी यंत्रीकरण, राज्य पोषित योजना अन्तर्गत फल क्षेत्र, विस्तार, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रीप, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद की प्रगति की समीक्षा की।
श्री गुरूप्रसाद ने निर्देश, दिए कि लक्ष्यपूर्ति समय सीमा में की जाए।निर्धारित लक्ष्यपूर्ति में यदि कोई समस्या आ रही है, तो उसके लिए एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत को भी समय-समय पर अवगत करवाएं ।बैठक में मनरेगा तहत संचालित नंदन फलोउद्यान, सामाजिक अंकेक्षण अधिरोपित वसूली एवं एनआरएलएम संबंधी समीक्षा भी की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री डामोर व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (25 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )