राज्य कृषि समाचार (State News)

फसलों के ऋणमान निर्धारण के लिए जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक सम्पन्न

06 दिसम्बर 2022, इंदौर: फसलों के ऋणमान निर्धारण के लिए जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक सम्पन्न – इंदौर जिले में फसलों के ऋणमान निर्धारण के लिए जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर सहित समिति के सदस्य श्री कंचन सिंह चौहान, श्री उमानारायण पटेल, श्री देवराज सिंह परिहार, श्री गोपाल सिंह चौधरी, श्री हुकूमसिंह सांखला, उपायुक्त सहकारिता श्री मदन गजभिए, उप संचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत, लीड बैंक मैनेजर श्री सुनील ढाका सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए फसलवार ऋणमाण निर्धारण पर चर्चा की गई । चर्चा के पश्चात सोयाबीन, गेहूं , ज्वार, मक्का, चना, प्याज, आलू, लहसून सहित अन्य फसलों के ऋणमान संशोधन के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने समिति सदस्यों की अनुशंसा पर फसल ऋणमान को व्यवहारिक बनाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि उक्त फसल ऋणमान के आधार पर किसानों को रबी और खरीफ में ऋण सहकारी बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (30 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement