राज्य कृषि समाचार (State News)

श्योपुर में जिला स्तरीय दल ने किया दो निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

10 जुलाई 2024, श्योपुर: श्योपुर में जिला स्तरीय दल ने किया दो निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण – कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा गत दिनों खरीफ सीजन अंतर्गत आयोजित उर्वरक उपलब्धता की बैठक में दिये गये निर्देशो के क्रम में कृषि विभाग के जिला स्तरीय दल द्वारा श्योपुर के दो निजी उर्वरक  विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों  का निरीक्षण किया गया।

प्रभारी उप संचालक कृषि श्री जीके पचौरिया ने बताया कि बडौदा  रोड़  स्थित जीवन फर्टिलाइजर के निरीक्षण के दौरान 413 मैट्रिक टन यूरिया, 46.75 मैट्रिक टन एनपीके 12-32-16 तथा 20 मैट्रिक टन एनपीके 16-16-16, 23 मैट्रिक टन एनपीकेएस, 13 मैट्रिक टन सुपर फासपेट, 8 मैट्रिक टन पोटाश की उपलब्धता पाई गई। इसी प्रकार किसान सेवा केन्द्र श्योपुर पर 569 मैट्रिक टन यूरिया, 25 मैट्रिक टन एनपीके 12-32-16 तथा 15 मैट्रिक टन एनपीके 16-16-16, 18 मैट्रिक टन एनपीकेएस, 243 मैट्रिक टन एसएसपी, 30 मैट्रिक टन पोटाश की उपलब्धता पाई गई।

जिला स्तरीय दल को निरीक्षण के दौरान उक्त फर्म पर भाव सूची एवं स्टॉक का बोर्ड पर प्रदर्शन  नहीं  पाए  जाने तथा समय पर प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत  नहीं   किए  जाने पर  दोनों  विक्रेता  फर्मों  को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला स्तरीय निरीक्षण दल में सहायक संचालक कृषि श्री पीएस करोरिया तथा कृषि विकास अधिकारी श्री अरूण कुमार
 शाक्य शामिल रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements