State News (राज्य कृषि समाचार)

देवास में जिला स्तरीय रोजगार मेला 4 नवंबर को

Share

रोजगार मेले में विभिन्न पदों पर 1000 लोगों को नौकरी दी जाएगी

3 नवम्बर 2022, देवास । देवास में जिला स्तरीय रोजगार मेला 4 नवंबर को – मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस पर 01 नवम्‍बर से 07 नवम्‍बर तक जिले में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में जिलास्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन 04 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने जिला स्‍तरीय रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्‍व भी सौंपे है। रोजगार मेले में लगभग एक हजार युवाओं को नोकरी देने का लक्ष्‍य रखा गया है। मेले में देवास और इन्‍दौर की निजी कम्‍पनियों द्वारा भाग लिया जायेगा। इच्‍छुक आवेदक रोजगार मेले में अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते है।   

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सात दिवसीय उत्सव प्रदेशभर में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में 04 नवंबर 2022 को प्रातः 10.30 बजे से 3.00 बजे तक एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला मल्हार स्मृति मन्दिर देवास में आयोजित किया जा रहा है।   

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेले में देवास इन्दौर की निजी कम्पनियों के द्वारा भाग लिया जा रहा है। मेले में सनफार्मा देवास में बीएससी, एमएससी, इप्का लेब्रोटरीज देवास बीएससी एमएससी, आयशर देवास 12वीं आईटीआई, डिप्लोमा, लिनामा प्रा. देवास आईटीआई डिप्लोमा, जीजी ऑटोमेटीव गेयर्स देवास आईटीआई, पीटीपीएल आईटीआई, आर्टिसन देवास, कपारो देवास 12वीं आईटीआई, सिक्योरिटी देवास 10वीं पास, जी4 एस सिक्योरिटी इन्दौर 12वीं, वसुंधरा सिक्योरिटी 10वीं व कक्षा 12वीं, बीएबल इन्दौर 12वीं बायलॉजी ट्रेनिग लेब  मां चामुण्डा इण्टरप्रायजेस 10वीं-12वीं- आईटीआई, आईपीएस कान्ट्रेक्टर देवास आईटीआई, सेफेक्स प्रेस इन्दौर, शिवशक्ति बायोप्लांट इन्दौर 12वीं पास, आवेदकों की भर्ती की जाएगी। मेले में सिक्योरिटी गार्ड अप्रेन्टीस, सेल्स एक्सक्योटीव, टीम लीडर अप्रेन्टीस, पदों पर भर्ती की जावेगी। अतः इच्छुक आवेदक मेले में अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर अवसर का लाभ प्राप्त करें। इस मेले हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं है।

महत्वपूर्ण खबर: खाद के लिए परेशान हो रहे किसान, सोसायटियों में खाद विक्रय बंद

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *