राज्य कृषि समाचार (State News)

धान खरीदी अनियमितता मामले में जिला स्तरीय जांच दल गठित

02 अप्रैल 2025, बालाघाट: धान खरीदी अनियमितता मामले में जिला स्तरीय जांच दल गठित – कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार बालाघाट जिले में  खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी में अनियमितता की जांच के लिए जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है।

अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार यह जांच दल गठित किया गया है। जांच दल में शामिल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री रविकांत ठाकुर, एमपीएससीएससी जिला प्रबंधक श्री डी. एस. कटारे, उपायुक्त सहकारिता श्री राजेश उइके और जिला प्रबंधक एमपीडब्लूएलसी श्री आर. के. पटले है।

जांच दल द्वारा मुख्य रूप से इन बिंदुओं की जांच की जाएगी उपार्जित धान मात्रा, धान परिवहन मात्रा, जमा धान मात्र, धान कमी गता, विलर्स को भुगतान की स्थिति, मिलरवार धान प्रदाय मात्रा और मिलरवार सीएमआर जमा मात्रा इन सभी की जांच मुख्य तौर पर
 की जाएगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements